सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की अपकमिंग फिल्म 'शाकुंतलम' (Shaakuntalam) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर एक विशाल राज्य के शॉट के साथ शुरू होता है और वॉयसओवर में मेनका और विश्वामित्र से पैदा हुई संतान, शकुंतला के बारे में बताया जाता है, कि शकुंतला का जन्म किसी विशेष उद्देश्य के साथ हुआ है.
ट्रेलर में एक्टर देव मोहन राजा दुष्यंत की भूमिका में नजर आ रहे है. जो जंगल में शिकार करते समय शकुंतला से मिलते हैं उन्हें पहली नजर में शकुंतला से प्यार हो जाता है. फिल्म में सामंथा शकुंतला की भूमिका निभा रही हैं.
ट्रेलर के बाकी हिस्सों में शकुंतला की अपने प्यार के लिए लड़ाई और उसके नतीजों को दिखाया गया है. ट्रेलर के लास्ट शॉट में शकुंतला और दुष्यंत की संतान भारत की भूमिका में अल्लू अर्जुन की बेटी नजर आ रही हैं.
ये भी देखें : The Night Manager का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, डेब्यू वेब सीरीज में अनिल कपूर के साथ दिखे Aditya Roy Kapur
इस बड़े बजट की फिल्म का निर्देशन गुनशेखर ने किया है. यह फिल्म 17 फरवरी को हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.