सिंगर शान (Shaan) ने हाल में ही सोनू निगम (Sonu Nigam) के साथ हुए हादसे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. शान ने सोशल मीडिया पर इंडियन सिंगर्स राइट्स एसोसिएशन (ISRA) का एक लेटर शेयर किया है और शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
शान ने अपने पोस्ट में लिखा कि, 'जो कुछ हुआ उससे मैं हैरान और निराश हूं.. और मुंबई एक ऐसा शहर जो अपनी कानून व्यवस्था और सुरक्षा के लिए जाना जाता है. एक साथी कलाकार के रूप में, एक फैन के रूप में, एक भाईचारे के के रूप में मैं उम्मीद करता हूं कि इस उपद्रवी दुराचार और हिंसा के लिए जिम्मेदार बदमाशों के खिलाफ अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जाएगी.'
बता दें कि 20 फरवरी यानी सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान सेल्फी लेने के दौरान में सोनू निगम और उनकी टीम के साथ धक्का-मुक्की की गई थी. उनकी टीम के सदस्य और सिंगर रब्बानी खान को सीढ़ियों से फेंक दिया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपियों में एक तो स्थानीय विधायक का बेटा है, जिसकी पहचान स्वप्निल फतेरपेकर के रूप में की गई है.
ये भी देखिए: Alia Bhatt ने मुंबई पुलिस से की एक्शन की मांग, लिविंग रूम से पैपराजी ने चुपके से ली एक्ट्रेस की फोटो