तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ (Shabaash Mithu) की पहली झलक फैंस को देखने को मिली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) की बायोपिक ‘शाबाश मिट्ठू’ का टीजर रिलीज कर दिया गया. इस टीजर में मिताली राज के लुक में तापसी पन्नू काफी जच रही हैं.
56 सेकेंड के टीजर में 'जेंटलमैन्स के गेम' में एक 'वुमन' की दमदार एंट्री की कहानी एक्साइटमेंट बढ़ा रही है. फिल्म सिर्फ क्रिकेट के मैदान की कहानी ही नहीं दिखाएगी, बल्कि मिताली के जीवन के उतार-चढ़ाव, उनकी असफलताओं से लड़ने की कहानी भी कहेगी. तापसी पन्नू जहां फिल्म में लीड कैरेक्टर निभा रही हैं, वहीं उनके साथ विजय राज भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Rani Mukerji एक्ट्रेस नहीं इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहती थीं, जानिए एक्ट्रेस से जुड़ी बातेंं
वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा निर्मित 'शाबाश मिठू' का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है. प्रिया एवेन की लिखी इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में मुंबई में शुरू की गई थी. पिछले महीने ही फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है. फिल्म के कुछ हिस्से लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में शूट किए गए हैं.