बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) स्टारर फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' (Shabaash Mithu) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म लेजेंड्री क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) की बायोपिक है. तापसी फिल्म में मिताली के किरदार में नजर आई हैं. ट्रेलर में तापसी जबरदस्त अंदाज में मिताली की किरदार से लोगों को रूबरू कराती नजर आ रही हैं.
ट्रेलर में मिताली की आठ साल की बच्ची से लेजेंड बनने तक की कहानी की झलक दिखाई गई है. ट्रेलर में मिताली अपनी कहानी सुनाती हैं कि जब वह आठ साल की थीं तब उन्हें क्रिकेटर बनने का सपना दिखाया गया था. उसके बाद फ्लैशबैक में होती है कहानी की शुरुआत.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे आठ साल की उम्र में उन्हें कोच मिलते हैं और उनके क्रिकेटर बनने की ट्रेनिंग शुरू हो जाती है. हालांकि इस दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से कैप्टन बन कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
तापसी के अलावा फिल्म में विजय राज अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. श्रीजीत मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
ये भी देखें : Brahmastra: ट्रेलर में रणबीर कपूर के एक सीन पर विवाद, डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने सफाई में जारी किया बयान