दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने सोमवार को कहा कि 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे लोग को कहा 'गलत'. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर कहा कि ये लोग उतने ही गलत है, जितने वे लोग जो आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) को रिलीज नहीं होने देना चाहते थे. शबाना आजमी ने एक ट्वीट में कहा कि सिर्फ केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को यह तय करने का अधिकार है कि कोई फिल्म रिलीज होनी चाहिए या नहीं.
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित 'द केरला स्टोरी' विवादों के बीच पिछले हफ्ते रिलीज हुई थी. उनकी यह टिप्पणी तमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स द्वारा रविवार से विवादास्पद फिल्म की स्क्रीनिंग रद्द किए जाने के एक दिन बाद आई है.
ये भी देखें: Deepika Padukone ने परिवार के साथ एक कार्यक्रम में की शिरकत, फैंस ने किया चीयर