एक्ट्रेस शबाना आज़मी (Shabana Azmi) ने 18 सितंबर को अपना 72वां बर्थडे अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ सेलिब्रेट किया. इस ख़ास मौके पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शबाना को बर्थडे विश किया. आइये हम आपको दिखाते हैं कुछ चुनिंदा स्टार्स को जिन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट से एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दी.
सबसे पहले बात करते हैं जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के बेटे फरहान अख्तर (farhan akhtar) की, जिन्होंने अपनी शादी के मौके की एक तस्वीर शेयर की.
इस खूबसूरत तस्वीरे में शबाना और फरहान डांस करते नजर आ रहें है. फरहान ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'जब से मैंने आपकी फिल्म 'परवरिश' देखी तब से आपका फैन हो गया था. मैं इस पल को संजोता हूं कि, मुझे आपके साथ डांस करने का मौका मिला'.
वहीं एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शबाना का वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा, 'हैप्पी बर्थडे अम्मा, हम सभी लकी हैं कि आप हमारे जीवन में हैं'. इसके आलावा फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने शबाना के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे Dearest शबाना, लॉट्स ऑफ़ लव एंड ऑलवेज रिस्पेक्ट'.
वहीं अनिल कपूर ने शबाना के साथ पुरानी तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- 'हैप्पी बर्थडे, हमारी दोस्ती का सफर जारी है'. रिपोर्ट के मुताबिक शबाना की बर्थडे पार्टी में दीया और मनीष के आलावा कई स्टार्स पहुंचे थे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शबाना अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगी.
ये भी देखें : Koffee With Karan 7: बेटी को डेटिंग पर सलाह देने से शाहरुख और खुद की लव स्टोरी पर बोलीं गौरी