दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आज़मी (Shabana Azmi) ने हाल ही में 'पठान' (Pathaan) की बॉक्स ऑफिस पर भारी सफलता के बारे में बात की और आशा व्यक्त की कि फिल्म की सफलता आखिरकार बहिष्कार संस्कृति को खत्म कर देगी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे पठान बहुत पसंद हैं. मुझे इस बात का अहसास हो गया था कि 'पठान' हिट होगी. यह इतनी बड़ी हिट बन गई, यह एक प्रमाण की तरह सामने आई. मैं फिल्म को लेकर बहुत खुश हूं'
शबाना ने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद है कि इससे बॉयकॉट संस्कृति खत्म होगी क्योंकि फिल्म की सफलता वास्तव में इसका जवाब है. मुझे फिल्म में मजा आया.
शाहरुख और दीपिका पादुकोण स्टारर 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज हुई और भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई. इसने दुनिया भर में ₹1000 करोड़ से अधिक की कमाई की.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, शबाना आज़मी अमेरिकी अभिनेता एम्मा थॉम्पसन (Emma Thompson) के साथ 'व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट' (What's Love Got to Do with It?) में नज़र आएंगी. वह करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.
ये भी दिखें: 'Gaslight' के निर्देशक Pawan Kripalani ने फिल्म को लेकर किया खुलासा, महज इतने कम दिनों कैसे शूट हुई फिल्म