दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने साइबर क्राइम का शिकार होने के बाद 22 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. एक्ट्रेस ने बताया कि कोई उनके नाम पर धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहा है.
शबाना आज़मी के बयान को ट्वीट किया जिसमें कहा गया कि, 'हमें जानकारी मिली है कि हमारे साथ काम करने वाले कुछ लोगों और सहयोगियों को कथित तौर पर शबाना आज़मी से संदेश प्राप्त हुए हैं. ये स्पष्ट रूप से फ़िशिंग प्रयास हैं जो लोगों को मैसेंजर के लिए ऐप स्टोर पर खरीदारी करने के लिए कहते हैं.'
ट्वीट में आगे कहा गया कि, 'कृपया शबाना जी की ओर से आपके पास आने वाले किसी भी कॉल या मैसेज का रिप्लाई न करें. यह एक साइबर क्राइम है और हम पुलिस में इसकी शिकायत कर रहे हैं.'
बात वर्क फ्रंट की करे तो शबाना आज़मी को आखिरी बार सैयामी खेर और अभिषेक बच्चन के साथ 'घूमर' में देखा गया था. उन्होंने करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में भी काम किया था, जिसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में थे. फिल्म में दिग्गज स्टार धर्मेंद्र के साथ उनकी केमिस्ट्री चर्चा में थी.
ये भी देखिए: Ameesha Patel को Sanjay Leela Bhansali ने रिटायरमेंट की दी थी सलाह, 22 साल बाद एक्ट्रेस का ये खुलासा