Javed Akhtar and Shabana Azmi: बॉलीवुड के पुराने पन्नों को पलटने पर आपको मोहब्बत की चाशनी में डूबी कई लव स्टोरी मिल जाएंगी. ऐसी ही एक प्रेम कहानी है संगीतकार-गीतकार जावेद अख्तर और दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी की. जो किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं है. शबाना ने प्यार की खातिर परिवार से ही बगावत कर ली थी. क्योंकि शबाना आजमी के पिता कैफी आजमी अपनी बेटी की शादी एक शादीशुदा और दो बच्चों के पिता से नहीं करना चाहते थे.
दरअसल कैफी आजमी साहब, जावेद अख्तर के गुरू थे. उनकी कविता सुनने के लिए जावेद, कैफी आजमी के घर आते थे और यहीं से शुरुआत हुई दोनों की लव स्टोरी की. अक्सर उनके घर शायरी की महफिल जमा करती थी. शबाना भी अपनी मां के साथ इसमें शामिल होती थी. शबाना उनके शायराना अंदाज पर फिदा हो गईं. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. लेकिन प्यार को पाना इतना आसान नहीं था.
दोनों के प्यार के बारे में जब कैफी आजमी को पता चला तो वो काफी नाराज हुए. शबाना की मां शौकत आजमी भी इस रिश्ते से खुश नहीं थी. जावेद पहले से शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे, ऐसे में वह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी किसी के रिश्ते के बीच में आए. लेकिन शबाना बगावत पर अड़ गईं और इसी को लेकर घर में रोज झगड़े होने लगे.
कैफी आजमी को लगता था कि शबाना के चलते ही हनी (जावेद की पहली पत्नी) और जावेद का रिश्ता टूट गया. लेकिन शबाना ने उन्हें यकीन दिलाया कि उनकी वजह से दोनों का रिश्ता नहीं टूटा. लाख कोशिशों के बाद आखिरकार कैफी आजमी ने दोनों की शादी की इजाजत दे दी. 1984 में जावेद और शबाना ने एक दूसरे से शादी कर ली.
इतना प्यार और एक दूसरे को पाने के लिए इस कशमकश के बाद आपको लगता होगा कि जावेद-शबाना काफी रोमांटिक कपल होंगे, लेकिन एक इंटरव्यू में जब शबाना ने अपने और जावेद के बॉन्ड के बारे में बात की तो कहा, 'जावेद और मेरे बीच बहुत झगड़े होते हैं और हम एक दूसरे को मारना चाहते हैं, लेकिन दिन के अंत में हम दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते है. हमारे बीच काफी दोस्ती है. जावेद को ये कहने का शौक है कि शबाना मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं और ये दोस्ती इतनी पक्की है कि शादी भी मुझे बर्बाद नहीं कर पाई. ये ही दोस्ती, प्यार और सम्मान ही है जो दोनों को अब तक जोड़े हुए है.
ये भी देखिए: 'Chandramukhi 2': Kangana Ranaut का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील, चंद्रमुखी बन एक्ट्रेस जीत रहीं फैंस का दिल