Shah Rukh Khan Party Party Bash: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)ने 2 नवंबर को 58वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर गुरुवार रात को किंग खान ने मुंबई में ग्रांड पार्टी भी होस्ट की, जिसमें कई हस्तियां शामिल हुईं. जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
फैब एंटरटेनमेंट की निर्माता और सीईओ फौजिया अदील बट द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और 'जवान' के निर्देशक एटली नजर आए हैं.
इन्वाइट किए गए लोगों में पूर्व क्रिकेटर M.S. धोनी, फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी और उनकी पत्नी समेत करीना कपूर और करिश्मा कपूर भी शामिल रहीं.
बर्थडे पर रिलीज हुआ डंकी का टीजर
बता दें कि, शाहरुख खान के बर्थडे पर उन्होंने अपने फैंस को एक रिटर्न गिफ्ट भी दिया है. उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म डंकी की टीजर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों की तरफ से काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस अब किंग खान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
शाहरुख के जन्मदिन पर राजकुमार हिरानी ने 'डनकी' का टीजर जारी किया. इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी हैं.
SRK डे इवेंट में एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें नई फिल्में बनाना पसंद है, क्योंकि वह सीक्वल नहीं बनाना चाहते.
किंग खान ने कहा, 'मैं वह (सीक्वल या फ्रेंचाइजी) नहीं करना चाहता. मैं आप सभी के लिए नया सिनेमा बनाना चाहता हूं क्योंकि मुझे एक फिल्म की जरूरत है. 'डंकी' जैसी फिल्म बहुत कुछ कहती है. ये इतनी एंटरटेन करेगी ' उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि लोगों को 'जवान' और 'पठान' की तुलना में 'डनकी' अधिक मनोरंजक लगेगी.
ये भी देखें: Urfi Javed: क्या उर्फी को इस कारण से किया गया गिरफ्तार? वीडियो में गाड़ी में बैठाकर पुलिस ले जा रही थाने