Shah Rukh Khan visits Shirdi Sai Baba temple: शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म की रिलीज से पहले किंग खान हाल हा में मुंबई के शिरडी में साईं मंदिर पहुंचे. यहां एक्टर ने माथा टेका और अपनी फिल्म की सक्सेस की प्रार्थना की. इस दौरान एक्टर की बेटी सुहाना खान भी उनके साथ नजर आईं. साईं मंदिर से एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें किंग खान ब्लू जैकेट के साथ व्हाइट टीशर्ट और कैप लगाए नजर आए.
इससे पहले शाहरुख खान फिल्म 'डंकी' के प्रमोशन के लिए वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे थे. शाहरूख खान ने यहां भी माथा टेका था और अपनी आने वाली फिल्म की सक्सेस के लिए दुआ मांगी थी.
शाहरूख खान साल की शुरुआत में अपनी फिल्म 'पठान' और 'जवान' के लिए माता वैष्णो देवी के दरबार में हाजरी लगाने पहुंचे थे.
वहीं बात करें 'डंकी' की तो राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिका में हैं. बॉक्स ऑफिस पर 'डंकी' की टक्कर प्रभास और प्रशांत नील की 'सालार' से होगी.
ये भी देखिए: 'Dunki': पोस्टर शेयर कर Shah Rukh Khan ने बढ़ाई फैंस की धड़कन, हथकड़ी से बंधे दिखे किंग खान और तापसी