Amitabh Bachchan- Shah Rukh Khan: शाहरुख खान और अमिताभ ने एक फेमस मसाला ब्रांड के एड के लिए 17 साल बाद फिर से स्क्रीन शेयर की. यह विज्ञापन उस दिन ऑनलाइन रिलीज किया गया जब शाहरुख की एक्शन थ्रिलर 'जवान' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
एड में, शाहरुख और बिग बी शूटिंग के बाद घर वापस जाने की कोशिश करते हुए अपनी-अपनी वैनिटी से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. बाहर इंतज़ार कर रहे पपराज़ी उनका पीछा करते हैं. जबकि दोनों स्टार जल्दी घर पर पहुंच कर बिरयानी का आनंद लेना चाहते हैं.
इसके बाद दोनों सितारे नजरें मिलाते हैं और 'आलिया' चिल्लाते हैं, जिससे 'राज़ी' एक्ट्रेस को कैमरे में कैद करने के लिए लोग अलग-अलग दिशाओं में भाग जाते हैं. इसके बाद अमिताभ और शाहरुख अपनी-अपनी कार की तरफ भागते हैं.
नए विज्ञापन में शाहरुख और अमिताभ के आलिया का जिक्र करने के एक हफ्ते पहले शाहरुख ने 'जवान' के ट्रेलर में भी आलिया का जिक्र किया था.
शाहरुख ने गौरी शिंदे की 2016 में आई फिल्म 'डियर जिंदगी' में आलिया के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. अमिताभ ने आलिया के साथ अयान मुखर्जी की 2022 की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी काम किया.
शाहरुख और बिग बी ने तीन फिल्मों - 'मोहब्बतें', 'कभी खुशी कभी गम' और 'कभी अलविदा ना कहना' में साथ काम किया है.
ये भी देखें : 'Jawan': Shah Rukh Khan की फिल्म देखने को लिए बेताब हैं Madhuri Dixit, बोलीं- अब और नहीं कर सकती इंतजार