सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' और 'पठान' में ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के बाद एक बार फिल्म एक नए प्रोजेक्ट में एक साथ दिखने वाले हैं, लेकिन इस बार यह किसी नई फिल्म के लिए नहीं है. दरअसल, ये जोड़ी हुंडई इंडिया की क्रेटा एसयूवी के अपकमिंग ऐड वीडियो में दिखाई देने वाली है, जिसे 16 जनवरी, 2024 को रिलीज किया जाएगा. ऐड का टीज़र मंगलवार को जारी किया गया था.
क्रेटा एसयूवी के अपकमिंग ऐड के टीजर में दीपिका खुले बाल और ब्लैक ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं.टीजर में एक किरदार दीपिका से कहता है कि, 'इस गेम का एक ही अल्टीमेट किंग है.' दीपिका शाहरुख की तस्वीर वाले टैबलेट को देखकर पूछती हैं, 'किंग कहां हो तुम?' टीज़र का अंत अंधेरे में शाहरुख की रहस्यमय छवि के साथ होता है, जिसमें वह कहते हैं, 'अब आएगा मजा.'
शाहरुख और दीपिका पहली बार 2007 में 'ओम शांति ओम' में एक साथ नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने साथ में 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी हिट फिल्में दी. उनकी 2023 में रिलीज़, 'पठान' ने अपार सफलता हासिल की, दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया और साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. यहां तक कि 'जवान' में दीपिका के कैमियो ने भी फिल्म की वैश्विक सफलता में योगदान दिया, जिसने 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut के मनाली के घर में बना मंदिर देख हो जाएंगे हैरान, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर दिखाई झलक