सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) को हाल में ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की बड़ी बेटी शेनेल ईरानी की रिसेप्शन पार्टी में शिरकत करते हुए देखा गया. शादी की तस्वीरों को मौनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जो अब खूब वायरल हो रही है.
शेयर किए गए तस्वीर में मौनी अपने पति सूरज नांबियर के साथ नजर आ रही हैं. शाहरुख ब्लैक आउटफिट में बेहद हैंडसम दिख रहे हैं. तस्वीर में स्मृति ईरानी उनकी बेटी शेनेल और दामाद अर्जुन भल्ला के अलावा कई अन्य लोग नजर आ रहे हैं.
शेनेल ईरानी ने अर्जुन भल्ला के साथ 9 फरवरी को सात फेरे लिए और दोनों शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी राजस्थान के नागौर में बने 500 साल पुराने ऐतिहासिक खींवसर फोर्ट में हुई.
मौनी रॉय और स्मृति ईरानी के बीच खास बॉन्डिंग देखी जाती हैं, क्योंकि दोनों टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में साथ काम कर चुकी हैं.
ये भी देखिए: Yami Gautam ने संघर्ष से माना था हार, बॉलीवुड छोड़ हिमाचल में खेती करने का बनाया था मन