2024 लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 20 मई को मुंबई में मतदान प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज वोट करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. अब अक्षय कुमार और आमिर खान के बाद बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने भी वोट दिया.
किंग खान ने जहां अपने सोशल मीडिया पर देशवासियों से वोट करने की अपील की थी, वही अब एक्टर वोट देने के लिए पत्नी गौरी खान, आर्यन खान, सुहाना और अब्राहम के साथ पोलिंग बूथ पर नजर आए. इस दौरान एक्टर मीडियोकर्मियो से घिरे नजर आए. साथ ही एक्टर ने मीडिया के जरिए लोगों से लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए सभी से मतदान करने की अपील की .
बॉलीवुड स्टार सनी देओल, बॉबी देओल, रेखा, टाइगर श्रॉफ वोट देते नजर आए. इनके अलावा प्रेम चोपड़ा अपने दामाद शर्मन जोशी के साथ वोट देने पहुंचे.
ये भी देखें: Aamir Khan एक्स पत्नी किरण राव संग वोट डालने पहुंचे, सैफ अली खान ने किया पत्नी करीना संग मतदान