Shah Rukh Khan ने अवॉर्ड शो में Mani Ratnam से मांगी फिल्म, डायरेक्टर ने भी रख दी ये शर्त

Updated : Jan 11, 2024 11:17
|
Editorji News Desk

सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम (Mani Ratnam) के साथ अपने शुरुआती दौर में 26 साल पहले आई फिल्म 'दिल से' से में एक साथ काम किया था और एब एक बार फिर किंग खान ने एक अवॉर्ड शो में डायरेक्टर के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है. इसी अवॉर्ड शो में किंग खान को  इंडियन ऑफ द ईयर 2023 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. शो के दौरान उन्होंने अपनी कई बातें भी लोगों के सामने रखी. 

दरअसल, इवेंट के दौरान किंग खान ने कहा- 'मणि सर, मैं आपसे रिक्वेस्ट कर रहा हूं. मैं आपसे भीख मांग रहा हूं. मैं आपको हर बार बता रहा हूं. मेरे साथ एक फिल्म करो, मैं कसम खाता हूं कि अगर आप कहें तो मैं 'छैया-छैया' पर प्लेन के ऊपर डांस करूंगा. रेलगाड़ी क्या है? फिर जैसे ही भीड़ हंसने लगी. मणिरत्नम से पूछा गया कि वह शाहरुख को किसी फिल्म में कब लेने जा रहे हैं?'

इसके जवाब में डायरेक्टर ने हंसते हुए कहा कि, 'जब मैं एक हवाई जहाज खरीदूंगा.' इस पर शाहरुख ने कहा कि मणि, मैं आपको बता दूं, जिस तरह से मेरी फिल्में चल रही हैं… यह हवाई जहाज ज्यादा दूर नहीं है. जिसके बाद सभी ठहाका लगाकर हंसने लगे. इस वीडियो को वायरल होने के बाद फैंस भी दोनों के एक साथ आने का इंतजार कर रहे हैं.' 

शाहरुख खान के लिए 2023 बेहद सफल रहा, जिसमें 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' उनके करियर की तीन सबसे बड़ी हिट रहीं. जनवरी 2023 में 'पठान' के साथ वापस आने तक एक्टर को कई सालों तक सिनेमाघरों में कोई सफलता नहीं मिली थी. कुल मिलाकर, उनकी तीनों फिल्मों ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 2500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. उसी इवेंट में, शाहरुख ने स्वीकार किया कि वह पिछले कुछ सालों में पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से कुछ कठिन समय से गुजरे हैं.

शाहरुख खान ने अभी तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है. एमबीसी बॉलीवुड के साथ पहले की बातचीत में, शाहरुख ने कहा था कि वह अपनी अगली फिल्म में अधिक उम्र-वास्तविक भूमिका निभाएंगे. ऐसी अफवाह है कि वह सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित अपनी बेटी सुहाना खान की नई फिल्म में सहायक भूमिका निभाएंगे. उनके विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म में काम करने की भी अफवाह है.

ये भी देखिए: Koffee With karan: Neetu Kapoor ने किया खुलासा, राहा के लिए Alia Bhatt और उनकी मां से हो जाती है लड़ाई

Shah Rukh Khan

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब