काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब बॉलीवुड के शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) जल्द कई सारी फिल्मों से धमाल मचाने वाले हैं. पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख़ ने 1998 की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'दूल्हे राजा' (Dulhe Raja) के कॉपीराइट खरीद लिए हैं.
कहा जा रहा है की एक्टर अपने प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म 'दूल्हे राजा' की रीमेक की योजना बना रहें है. जैसा की किंग खान के फैंस जानते होंगे की शाहरुख़ की अपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) के नाम से प्रोडक्शन कंपनी हैं. जिसके बैनर तले 'डार्लिंग्स', 'बॉब बिस्वास', 'लव हॉस्टल', 'बदला', जैसी फ़िल्में बन चुकी हैं.
साल 1998 में हरमेश मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दूल्हे राजा' में गोविंदा, रवीना टंडन, कादर खान, प्रेम चोपड़ा, जॉनी लीवर, नजर आए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो फरहाद सामजी इस फिल्म का रीमेक बनाएंगे और फरहाद ने स्क्रिप्टिंग पर काम करना शुरू कर दिया हैं. हालांकि फिल्म की स्टार कास्ट के बारें में अभी तक पता नहीं चल पाया हैं.
इन दिनों फरहाद सामजी, जो सलमान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान के साथ काम कर रहे हैं. बात करें वर्कफ्रंट की तो इन दिनों शाहरुख़ अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' की शूटिंग में बिजी चल रहें हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' में कैमियो रोल में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Sohail Khan से अलग होने के बाद Seema Sajdeh ने ट्रोलर्स को दिया जवाब, कहा क्या औरतों की पहचान पति से है?