आर्यन खान केस के निपटने के बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक बार फिर से फिल्म सेट पर लौट चुके हैं. हाल ही में SRK की फिल्म पठान (Pathan) के सेट से उनकी तस्वीर सामने आई थी. वही अब खबरें है कि शाहरुख ने सलमान खान (Salman Khan) की टाइगर 3 (Tiger 3) के लिए भी शूटिंग शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म टाइगर 3 में शाहरुख खान कैमियो करते दिखाई देंगे. टाइगर 3 सलमान खान की सबसे सफल फिल्म फ्रेंचाइजी टाइगर की तीसरी कड़ी है, जिसका इंतजार फैन्स काफी लम्बे समय से कर रहे हैं.
मिड-डे की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान ने फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग शुरू कर दी है. शाहरुख खान अगले 12 दिनों तक इस फिल्म में बिजी रहेंगे. टाइगर 3 की शूटिंग खत्म करने के बाद शाहरुख खान पठान की शूटिंग के लिए दीपिका पादुकोण के साथ विदेश के लिए उड़ान भरेंगे.
ये भी देखें - Sunny Deol ने पूरी की फिल्म Gadar 2 के पहले शेड्यूल की शूटिंग, सामने आया 'तारा सिंह' का पहला लुक
शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर आनंद एल राय की 2018 की फिल्म 'जीरो' के साथ नजर आए तीन साल हो चुके हैं और फैंस अब उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.