कोलकाता नाइट राइडर्स ने 27 मई को चेन्नई में हुए फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. वहीं टीम के को-ओनर शाहरुख खान KKR को चीयर करने के लिए अपने परिवार के साथ मैच देखने पहुंचे थे.
जीत के दौरान उन्होंने गौरी खान के माथे को चूमा और अपने बच्चों सुहाना, अबराम और आर्यन खान को गले लगा कर इमोशनल हो गए. वहीं फैंस के लिए एक शानदार मुस्कान के साथ एक्टर ने अपना सिग्नेचर पोज़ भी दिया.
सुहाना की बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे और शनाया कपूर भी मैच देखने पहुंची थी. उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर KKR की जीत की खुशी जाहिर की.
IPL 2024 का फाइनल मुकाबला चेन्नई में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स के बीच खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रनों का लक्ष्य तैयार किया. जवाब में कोलकाता ने 10.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया.
कोलकाता ने रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया और किसी भी समय पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को हावी होने नहीं दिया. कोलकाता ने इससे पहले अपना अंतिम खिताब 2014 सीजन में पंजाब किंग्स को हराकर जीता था और अब 10 साल बाद टीम ने फिर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है.
ये भी देखें: Dalljiet Kaur ने किया खुलासा, पति निखिल ने उनकी शादी को स्वीकार करने से किया इनकार