सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 'फाइटर' (Fighter) का टीजर देख जमकर तारिफ की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के लीड एक्टर ऋतिक रोशन का पोस्ट शेयर कर एक बेहद प्यारा नोट लिखा है. नोट में किंग खान ने डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के काम की सराहना भी की है. उन्हें फिल्म के सभी स्टारकास्ट का काम पसंद आया.
किंग खान ने नोट में लिखा- "केवल एक चीज जो ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर से अधिक सुंदर हो सकती है, वह है सिद्धार्थ आनंद का अपनी फिल्मों को प्रस्तुत करने का तरीका. सभी बहुत अच्छे लग रहे है और आखिरकार सिड में सेंस ऑफ ह्यूमर डेवलप हो ही गई है...'आप मजाक कर रहे होंगे' भाई!! सभी को शुभकामनाएं. उड़ान के लिए तैयार!'
आपको बता दें कि हाल में ही फाइटर का टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है, जिसे हर तरफ के लोग पसंद कर रहे हैं. ये फिल्म 25 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इसे भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म कहा जा रहा है, इसे मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत किया गया है.
'फाइटर' में ऋतिक ने स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया की भूमिका निभाई है, जिसका कॉल साइन पैटी है. वहीं दीपिका ने स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ की भूमिका निभाई है, जिसका कॉल साइन मिन्नी है और अनिल कपूर ने ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह की भूमिका निभाई है, जिसका कॉल साइन रॉकी है. फिल्म में करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी हैं.
ये भी देखिए: Bobby Deol ने बताया कि कैसे उनकी एक फोटो देख कर Sandeep Reddy Vanga ने Animal में किया कास्ट