Shah Rukh Khan Burj Khalifa Video: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 1 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. किंग खान के चाहने वालों के लिए उनका जन्मदिन किसी त्योहार से कम नहीं ये ही वजह है कि न सिर्फ एक्टर ने बल्कि उनके ने भी एक्टर के बर्थडे को बड़ी धूम धाम से सेलिब्रेट किया.
बुधवार को उनके लिए मुंबई में उनके जन्मदिन पर SRK डे इवेंट (SRK Day Event) रखा गया. जिसमें शाहरुख खान ने शिरकत की. इस इवेंट के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सामने आए एक वीडियो में शाहरुख स्टेज पर अपने पॉपुलर गाने 'छैंया छैंया' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं उनको डांस करता देख फैंस जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं. सिर्फ डांस ही नहीं शाहरुख खान ने इस दौरान अपना बर्थडे केक भी काटा और फैंस के साथ भी शेयर किया.
शाहरुख खान इस दौरान व्हाइट टीशर्ट और जींस के साथ डेनिम जैकेट पहने नजर आए. उनके जैकेट के पीछे उनकी अपकमिंग फिल्म 'पठान' का लुक भी प्रिंटेड था.सिर्फ डांस ही नहीं शाहरुख खान ने इस दौरान अपना बर्थडे केक भी काटा और फैंस के साथ भी शेयर किया.
देश ही नहीं विदेश में भी शाहरुख को जन्मदिन की बधाई दी गई. दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफ पर शाहरुख खान बर्थडे विश देखने को मिली.