AbRam wins Taekwondo competition: रविवार दोपहर बॉलीवुड स्टार्सअपने बच्चों को सपोर्ट करने ताइक्वांडो एकडमी में नजर आए. बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपने छोटे बेटे अबराम (Abram Khan) को चियर करने परिवार संग पहुंचे. जहां बेटे अबराम ने उन्हें प्राउड फील कराया. अबराम ने इस ताइक्वांडो मैच (Taekwondo competition) जीतकर गोल्ड मेडल हासिल किया.
मैच में जीत के बाद शाहरुख ने बेटे को गोल्ड मेडल पहनाया. शाहरुख बेटे की जीत से इतने खुश हुए कि स्टेज पर ही अबराम पर जमकर प्यार बरसाने लगे. इसे बाद से ही अबराम को खूब बधाइयां मिल रही हैं और दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
समारोह में शाहरुख पत्नी गौरी खान और बच्चे आर्यन और सुहाना खान भी नजर आए. शाहरुख (Shahrukh Khan) ने इस फंक्शन में मैरून शर्ट और काली पैंट पहनी थी और काली टोपी भी पहनी थी
वहीं इस कॉम्पटिशन में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान के साथ भी नजर आए. तैमूर ने एक मैच में भी हिस्सा लिया था लेकिन यह पता नहीं चला कि वह जीते या नहीं. यहां करिश्मा कपूर के बेटे कियान ने भी हिस्सा लिया.
कॉम्पटिशन के बाद शाहरुख, करीना, सैफ, आर्यन और तैमूर एक साथ फोटो खिंचवाते नजर आए. स्टार्स की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायर हो रही है.
वर्क फ्रंट की बात करें हाल ही में शाहरुख खान फिल्म 'जवान' का चेन्नई शूट को पूरा करने के बाद मुंबई लौटे हैं. एटली के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा हैं. वो दीपिका पादुकोण के साथ पठान में नजर आएंगे. इसके अलावा तापसी पन्नू के साथ उनके पास राजकुमार हिरानी की डंकी भी है.
ये भी देखें : Vaishali Thakkar Suicide: एक्ट्रेस का आखिरी वीडियो हो रहा है वायरल, एक्स बॉयफ्रेंड को बता रहे जिम्मेदार