फिल्म 'डंकी' (Dunki) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर विष्णु कौशल (Vishnu Kaushal) ने हाल ही में अपनी पोस्ट के जरिए खुशी जाहिर की है और बताया है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ काम करके उन्हें कैसा लगा.
अपने इंस्टाग्राम पर विष्णु ने लिखा,'हमने, आपने और मैंने शाहरुख के साथराजकुमार हिरानीकी फिल्म में अपना छोटा सा बॉलीवुड डेब्यू किया. किसने सोचा होगा कि मैं इसे लिखूंगा? यह सपने देखने की मेरी क्षमता से कहीं अधिक है.
शाहरुख खान , विक्की कौशल, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी के साथ एक फिल्म में होना एक सम्मान और काफी स्पेशल फील करने जैसा था और आपके लिए, जिन्होंने मुझे चुपचाप और खूब शोर-शराबे धूमधाम से हर तरह से प्यार किया.आप मेरे साथ सफर पर 9 साल से हैं. कोई भी कृतज्ञता और स्नेह आपके प्रति मेरे प्यार को व्यक्त नहीं कर सकता.'
ये हमारी जीत है, आपकी जीत है. यह सोचा हुआ और प्लानिंग के साथ नहीं था, लेकिन मुझे खुशी है कि ऐसा हुआ. मुझे लगता है कि मैं चरम पर पहुंच गया हूं, इससे अधिक की उम्मीद न करें मुझसे. सर के साथ फिल्म में आने का तरीका थोड़ा कैजुअल है, काफ़ी ठीक है. 'डंकी' देखने थिएटर जाइए और मेरे सिर्फ 10 मिनट के रोल में रौला पा देना. लव यू.
ये भी देखें: 'Salaar': इंतजार हुआ खत्म, आ गया डार्लिंग; देखिए Prabhas को देखने थिएटर में उमड़ी डाई हार्ड फैन्स की भीड़