सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की 'फाइटर' (Fighter) को प्रमोट करते नजर आएं. दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म का ग्लिम्प्स ऋतिक ने शेयर किया था, जिसे किंग खान ने भी अपने ट्विटर पर शेयर किया है और इसका जमकर तारिफ भी किया है. शाहरुख ने फिल्म के लिए स्टारकास्ट और टीम को शुभकामनाएं भी दी है.
शाहरुख ने ग्लिम्प्स को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'वाह ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर ये थ्रीसम बहुत बढ़िया लग रहा है. शुभकामनाएं डुग्गु और सिड. तुम दोनों प्यार से झगड़े जीतते रहो.'
ऋतिक और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' काफी चर्चाओं में है. इस फ्रेश जोड़ी को देखने के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने जा रही है. इसके अलावा मेकर्स इस फिल्म को भारत की पहली हवाई एक्शन फ्रेंचाइजी होने का दावा भी कर रहे हैं. जो 25 जनवरी 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी.
ये भी देखए: Priyanka Chopra ने अपने न्यूयॉर्क रेस्टोरेंट Sona से बनाई दूरी, अब नहीं रही एक्ट्रेस की हिस्सेदारी