सुपरस्टार शाहरुख खान यू ही नहीं, सुपरस्टार हैं. हाल में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सभी का दिल जीत लिया. दरअसल, अहमदाबाद में मैच के दौरान एक्टर हीट स्ट्रोक का सामना कर रहे थे, लेकिन इस बीच उनके सामने स्टेडियम में व्हीलचेयर पर बैठ एक दिव्यांग फैन नजर आया, फिर क्या था. बीमार होने के बाद भी एक्टर ने उनसे मुलाकात की और उन्हें गले लगाया. साथ उनके साथ कई तस्वीरें भी खिंचवाई. एक्टर का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि शाहरुख को 22 मई की शाम को अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि अब उनकी हालत में सुधार है. वो जल्द ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो सकते हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, शाहरुख खान को लू लगने के कारण अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. संभव है कि उन्हें आज छुट्टी मिल जाएगी.
शाहरुख मंगलवार को आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चल रहे मुकाबले में अपने बच्चों सुहाना और अबराम और अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ मैच में शामिल हुए थे.
शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख को आखिरी बार फिल्म 'डंकी' में देखा गया था. अभी तक तो उन्होंने अपनी कोई भी नई फिल्म की अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि आईपीएल 2024 खत्म होने के बाद वो जरूर स्क्रीन पर वापसी करेंगे.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan आज हो सकते हैं हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, फैंस की दुआएं आई काम