ईद का खास मौका हो और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के चाहने वाले भला उनकी एक झलक देखने को न पहुंचे ऐसा काभी नहीं हो सकता है. इसलिए लंबे इंतजार के बाद इस बार भी शाहरुख अपने फैंस को अपनी एक झलक देने और उनका तहे दिल से अभिवादन करने मन्नत की बालकनी पर आए.
हालांकि इस दौरान उनके साथ उनके छोटे नवाब अब्राम खान भी थे जिन्होंने फैंस को हाथ दिखाया और चले गए.इस दौरान जैसे ही लंबी तादाद में खड़े चाहने वालों को किंग खान की झलक मिली वहां मौजूद सभी फैंस ख़ुशी से झूम उठे.
अब शाहरुख़ के फैंस के लिए इससे बड़ी क्या ईदी हो सकती है. वर्क फ्रन्ट की बात करें तो जहां शाहरुख जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' में नजर आएंगे.
ये भी देखें : 'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan' day 1 collection: नहीं चला दर्शकों पर भाईजान का जादू, इतनी हुई कमाई