सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने दिल्ली हिट एंड रन पीड़िता अंजलि सिंह के परिवार को आर्थिक मदद की है. दरअसल, शाहरुख खान की एनजीओ मीर फाउंडेशन ने 20 वर्षीय लड़की अंजलि के परिवार की मदद करने का ऐलान किया है.
ई-टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने अंजलि सिंह के परिवार को सहायता राशि दान की है. अंजलि परिवार की एकमात्र कमाने वाली थी जिसमें उनकी मां और भाई-बहन शामिल हैं. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि अंजलि के भाई-बहनों को राहत देते हुए विशेष रूप से मां को उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए ये राशि दान की है. हालांकि अभी ये साफ नही हुआ है कि मीर फाउंडेशन की ओर से कितने रुपये की आर्थिक मदद की गई है.
बता दें शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लिड रोल में नजर आएंगे.
ये भी देखिए: Karan Singh Grover ने पत्नी Bipasha Basu के लिए लिखा स्वीट बर्थडे नोट, कहा- तुम मेरे लिए सब कुछ हो