टीवी की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर शरद केलकर (Sharad Kelkar) आज बॉलीवुड फिल्मों के चर्चित एक्टर्स में से एक हैं. एक्टर करीब 20 सालों से एक्टिंग की दुनिया अपना योगदान दे रहे हैं. हाल के एक इंटरव्यू में शरद ने बताया कि टीवी की दुनिया से ही बॉलीवुड का बादशाह बनने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 15 साल पहले उन्हें लाइफ चेंजिंग एडवाइज दी थी, जिसने उन पर गहरा प्रभाव छोड़ा था.
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में शरद ने कहा कि, 'यह घटना लगभग 15 साल पहले की है, जब मैं सिंगापुर या लंदन में तीन दिवसीय कार्निवाल का हिस्सा था. शाहरुख सर के बाद मुझे स्टेज पर जाना था. शेड्यूल के मुताबिक, मुझे 11 बजे तक काम खत्म करना था इसलिए मैंने अपनी पत्नी से कहा था कि उसके बाद हम शॉपिंग पर चलेंगे.'
शरद ने आगे कहा कि, 'जब शाहरुख स्टेज पर चढ़े और वे शेड्यूल से ज्यादा टाइम तक टिके रहें. मैं अपनी घड़ी की ओर देखता रहा क्योंकि मैंने अपनी पत्नी से वादा किया था और जब तक शाहरुख स्टेज से नीचे आए, तब तक 11 बज चुके थे. मैंने उनसे पूछा कि आपका शेड्यूल आधे घंटे का था, लेकिन आप वहां डेढ़ घंटा रहे. ये सुन शाहरुख ने कहा था कि 'मैं जितना फीस लेता हूं उससे अधिक काम करता हूं.' और उनके इस बात ने मेरे लाइफ पर गहरा इफेक्ट डाला.'
शरद केलकर ने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे एक्टिंग के क्षेत्र में सक्रिय हो गएं.
ये भी देखिए: 'The Kashmir Files' को नहीं मिला कोई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, Anupam Kher का फुटा गुस्सा- 'सस्ते लोग'