साल 1994 में आई कुंदन शाह (Kundan Shah) की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'कभी हां कभी ना' (Kabhi Haan Kabhi Naa) में सुचित्रा कृष्णमूर्ति (Suchitra Krishnamoorthi) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की केमिस्ट्री देखने को मिली थी.
अब बॉलीवुड हंगामा के साथ सुचित्रा ने फिल्म से जुड़ा एक खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि, ''ऐ काश के हम" गाने के ठीक बाद शाहरुख़ खान को थप्पड़ मारना था. पहले टेक में उन्हें थप्पड़ ठीक से नहीं लगा और जिसके बाद एक के बाद एक टेक में उन्हें कई बार-बार थप्पड़ मारने पड़े.'
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, 'इस सीन को करते हुए मैं रो पड़ी लेकिन कुन्दन का कहना था कि यह वास्तविक होना चाहिए क्योंकि हम कोई प्ले नहीं कर रहे हैं. लेकिन शाहरुख इतने जेंटल मैन होने के नाते उन्होंने कुछ नहीं कहा. '
एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे लिए यह सीन करना बहुत दर्दनाक था. सामान्य लोग भी जाकर दूसरे लोगों को थप्पड़ नहीं मारते हैं. शाहरुख प्रोफेशनल हैं फिर भी मैं ऐसा नहीं कर सकी, मैं फूट-फूट कर रोने लगी.'
फिल्म 'कभी हां कभी ना' ने हाल ही में 29 साल पूरे किए और इस मौके पर शाहरुख ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म से जीवन का एक महत्वपूर्ण सबक सीखा है. इस फिल्म में दीपक तिजोरी और नसीरुद्दीन शाह नजर आए थे.
ये भी देखें : Debina Bonnerjee और Gurmeet Choudhary ने वाराणसी में करवाया अपनी बेटी का मुंडन, कपल के लिए उमड़ी भीड़