बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें हॉलीवुड सिंगर से किंग खान ने मुलाकात की, फिर किंग खान सिंगर एड शीरन (Ed Sheeran) को अपना पोज सिखाते नजर आए. इस वीडियो में फराह खान भी दोनों स्टार्स के साथ पोज देते नजर आईं. वीडियो को शाहरुख खान, फराह खान और एड शीरन ने शेयर किया है.
वीडियो क्लिप सामने आने के बाद फैंस खूब प्यार लुटा रहे है. जहां एक ओर दुनिया भर में शाहरुख खान को रोमांस का किंग कहा जाता है वहीं एड शीरन ग्लोबल रोमांटिक सिंगर हैं. दोनों को साथ देखना फैंस के लिए एक सपने की तरह है.
इंस्टाग्राम पर शाहरुख के वीडियो शेयर करने पर एक फैन ने लिखा, इससे बड़ा और बेहतर नहीं हो सकता. एक ने लिखा, आप दोनों को साथ देखकर बहुत खुशी हो रही है. वहीं कई फैंस ने ये भी लिखा कि दोनों फेवरेट एक साथ.
फिल्ममेकर फराह खान के घर बीती रात हॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर ए़ड शीरन मिलने के लिए शाहरुख खान के साथ पहुंचे थे. जहां फराह के साथ तीनों ने खूब मस्ती की. दुनियाभर में रोमांटिक गाने से मशहूर सिंगर ए़ड शीरन ने रोमांस के किंग शाहरुख के साथ उनका आइकोनिक पोज देकर लोगों का दिल जीत लिया.
बता दें कि एड शीरन इन दिनों एशिया और य़ूरोप की यात्रा पर निकले हैं, इस दौरान एड शीरन का मुंबई में अपने कॉन्सर्ट के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान एड शीरन ने शाहरुख खान, फराह खान, आयुष्मान खुराना, अल्लू अर्जुन और अरमान मलिक समेत कई स्टार्स से मिले हैं.
बता दें कि एड शीरन का 16 मार्च को मुंबई में कॉन्सर्ट है, जहां पर लाइव परफॉर्मेंस देंगे. भारत में सिंगर का ये दूसरा परफॉर्मेंस होगा. इससे पहले 2017 में उनका भारत में पहला कॉन्सर्ट था.
ये भी देखें: Taapsee Pannu शादी के जोड़े में सजने के लिए हैं तैयार? शादी की अफवाहों के बीच एक्ट्रेस ने कही ये बात