बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनका परिवार हर घर तिरंगा कैंपेन में शामिल हुए उन्होंने अपने घर मन्नत पर नेशनल फ्लैग फहराया. शाहरुख ने अपने इंस्टा अकाउंट से फ्लैग फहराने की वीडियो शेयर की जिसमें में एक्टर की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan), आर्यन (Aryan) और अबराम (Abram) उनके साथ हैं. किंग खान ने अपनी पोस्ट पर कैप्शन लिखा, 'हैप्पी इंडिपेंडेंस डे'
किंग खान के इस पोस्ट पर उनके फैंस ढेर सारा प्यार लुटा रहें है. गौरी खान ने भी अपने इंस्टा अकाउंट से एक फॅमिली फोटो शेयर की है. जिसमें गौरी और उनके दोनों बेटे नजर आ रहें है. तस्वीर में शाहरुख ब्लैक पैंट और व्हाइट टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं और गौरी ने जींस के साथ ऑफ-व्हाइट कोट पहना है. वहीं अबराम और आर्यन ने व्हाइट टी-शर्ट को ब्लू डैनिम के साथ पेयर किया है.
वर्क फ्रंट की बात करें शाहरुख 4 साल बाद 'पठान' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए तैयार हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं. यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है. इसके आलावा शाहरुख नयनतारा के साथ 'जवान' और तापसी पन्नू के साथ राजकुमार हिरानी की 'डुंकी' में नजर आएंगे.
यह भी देखें: Happy Birthday Adnan Sami: देखिए सिंगर के वो सदबहार गाने जो आज भी हैं बेहद खास