शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी' (Dunki) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म 2023 में रिलीज होगी. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है, इसे लेकर शाहरुख ने एक पोस्ट शेयर की है. इस वीडियो में एक्टर सऊदी अरब (Saudi Arabia) की एक लोकेशन पर दिख रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए शाहरुख ने बताया कि शूटिंग शेड्यूल पूरा करने से ज्यादा संतोषजनक कुछ भी नहीं है. राजू सर और पूरी टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद. साथ ही सऊदी की संस्कृति मिनिस्ट्री का भी धन्यवाद, जिन्होंने इतनी अच्छी लोकेशन देने के साथ ही बहुत मेहमान नवाजी भी की.'
शाहरुख खान ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया कि 'सऊदी की कल्चर मिनिस्ट्री को बहुत बड़ा शुकरान. साथ ही 'डंकी' की टीम और जिसने भी इस शूट में सहयोग दिया है, सभी को शुक्रिया. बहुत अच्छे से यह शेड्यूल हुआ.'
ये भी देखें: The Kashmir Files controversy: इजरायली फिल्म मेकर Nadav Lapid ने मांगी माफी, पर कहा- जो देखा वो....