बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को सऊदी अरब के जेद्दा में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Red Sea International Film Festival) में फिल्म इंडस्ट्री में उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया था. हाल में ही टीवी प्रेजेंटर राया अबीरचेड से बातचीत करते हुए शाहरुख ने बताया कि वह अवार्ड लेने के शौकीन हैं, लेकिन उनका मानना है कि उन्हें दिया गया कोई भी अवार्ड उनका पर्सनल नहीं है बल्कि पूरे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का है.
बातचीत के दौरान शाहरुख ने कहा कि, 'मैं पिछले 32 सालों से लोगों को खुश करने की कोशिश कर रहा हूं, कभी सफल होता हूं तो कभी नहीं. मुझे यह भी लगता है कि इस काम के लिए पहचाना जाना पर्सनल नहीं है. यह पूरे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए है.'
Qala: Babil Khan ने एक्टिंग स्किल का श्रेय पिता Irrfan Khan को दिया, कहा- 'सेट पर हुई मेरी परवरिश'
किंग खान ने आगे कहा कि, 'मैं बहुत लकी हूं कि मुझे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का चेहरा बनने के लिए चुना गया है. मैं बस बहुत खुश हूं कि मैं जाकर भारतीय फिल्मों की कहानियां सुना सकता हूं कि हम फिल्म को कैसे बनाते हैं. उम्मीद है कि लोग भारतीय फिल्में और अधिक देखेंगे, चाहे मैं उन फिल्मों में हूं या नहीं.'
बात वर्क फ्रंट कि करें तो शाहरुख जल्द ही दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ 'पठान' में नजर आएंगे. इसके अलावा शाहरुख, राजकुमार हिरानी की 'डंकी' और एटली की 'जवान' में भी दिखेंगे.
ये भी देखें: Priyanka Chopra ने कहा बॉलीवुड में फीमेल के मुकाबले मेल एक्टर्स को मिलती है ज्यादा फीस