सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को अब तक के टॉप 50 ग्रेट एक्टर्स की एक अंतरराष्ट्रीय लिस्ट में शामिल किया गया है. एम्पायर मैगज़ीन द्वारा बनाई गई इस लिस्ट में शामिल होने वाले किंग खान भारत के एकमात्र एक्टर हैं.
शाहरुख को मिले इस अहम स्थान में उनके दशकों लंबे करियर की कुछ खास और सफल रोल को दिखाता है, जिसमें करण जौहर की 'कुछ कुछ होता है' में राहुल खन्ना, संजय लीला भंसाली की 'देवदास' में देवदास मुखर्जी, आशुतोष गोवारिकर की 'स्वदेस' (Swades) में मोहन भार्गव और करण जौहर की 'माई नेम इज खान' (My Name Is Khan) में रिजवान खान शामिल हैं. इस टॉप 50 ग्रेट एक्टर्स में हॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ बड़े नाम जैसे मार्लन ब्रैंडो, टॉम हैंक्स और केट विंसलेट शामिल हैं.
एम्पायर मैगज़ीन का कहना है, 'लिस्ट में किंग खान की फिल्म 'जब तक है जान' से शाहरुख खान का एक फेमस डायलॉग भी शामिल है: 'हर दिन जीवन हमें थोड़ा मारता है. एक बम तुम्हें सिर्फ एक बार मारेगा.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो, शाहरुख जल्द ही दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ सिद्धार्थ आनंद की 'पठान' में दिखाई देंगे.
ये भी देखें: Happy Birthday Taimur: 6 साल के हुए तैमूर, Kareena Kapoor Khan ने बेटे के नाम लिखी प्यारी-सी पोस्ट