Jawan: Shah Rukh Khan fans dance to 'Zinda Banda' inside the theatre: शाहरुख खान एक बार फिर अपनी धमाकेदार फिल्म लेकर दर्शकों के बीच हाजिर हैं. अब 'जवान' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले फैंस ने फिल्म पर रिएक्शन देना भी शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर जवान के ही चर्चे हैं.
फैंस थियेटर के बाहर के और अंदर फिल्म की रिलीज का जश्न मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग थियेटर में जिंदा बंदा गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं.
सुबह से ही देश के अलग अलग हिस्सों से सेलिब्रेशन कीतस्वीरें सामने आ रही हैं. जिसमें फैंस फिल्म की रिलीज का जश्न मना है. मुंबई के आइकॉनिक सिनेमाघर गेइटी के पिछले 50 साल के इतिहास में पहली बार किसी फिल्म (जवान) का सुबह 6.00 बजे का फर्स्ट डे फर्स्ट शो रखा गया है. गेईटी सिनेमा में सुबह 6.00 बजे के शो का आयोजन शाहरुख खान के फैन क्लब 'SRK यूनिवर्स' की ओर से किया गया है.
एटली के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ हुई है. जवान में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू और रिद्धि डोगरा भी अहर रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan की 'Jawan' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए उमड़ी भीड़, ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया जश्न