Shah Rukh Khan has a witty response to fan: शाहरुख खान ने दुबई के फेमस बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) में 'जवान' (Jawan trailer) का ट्रेलर लॉन्च करके फैंस को खुश कर दिया. फैंस लंबे समय से जवान के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है. जवान के ट्रेलर लॉन्च के लिए शाहरुख के साथ उनकी मैनेजर और निर्देशक एटली भी दुबई पहुंचे. बुर्ज खलीफा पर जवान का ट्रेलर दिखाए जाने से पहले दर्शकों को संबोधित किया.
इस बीच, एंकर ने शाहरुख को बताया कि उनके फैन और उनके परिवार ने उनसे मिलने और जवान ट्रेलर लॉन्च इवेंट देखने के लिए बुर्ज खलीफा में एक पूरा रेस्तरां बुक किया है. इस पर फैन और उसके परिवार की ओर हाथ हिलाते हुए शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'रात का खाना तैयार रखें... मैं वहां आ रहा हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'और कुछ गीले तौलिए. मुझे खुद को धोना है, इस लाल जैकेट में बहुत गर्मी है.' साथ ही एक्टर ने फैंस का शुक्रिया भी अदा किया.
जवान का टीजर जारी होने के बाद से ही फैंस बेसब्री से इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो चुका है. ट्रेलर में शाहरुख खान कभी मेजर तो कभी एक किडनैपर बने नजर आ रहे हैं. ऐसे में फैंस जरा कन्फ्यूज हैं कि आखिर फिल्म में किंग खान का रोल क्या होने वाला है. हालांकि, एक बात जाहिर है कि फिल्म में विजय सेतुपति विलेन की भूमिका में होंगे और नयनतारा एक कॉप का किरदार निभा रही हैं.
इससे पहले बुधवार को, शाहरुख ने एटली, अनिरुद्ध रविचंदर, विजय, योगी बाबू, सान्या मल्होत्रा और प्रिया मणि राज के साथ चेन्नई में जवान के ऑडियो लॉन्च में भी भाग लिया था. एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जवान', 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी देखें : Rubina Dilaik और Abhinav Shukla जल्द करने वाले हैं नन्हे मेहमान का वेलकम?