कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में KKR के मालिक शाहरुख खान को अपनी टीम का उत्साह बढाते हुए देखा. आईपीएल का खुमार हर किसी पर चढ़कर बोल रहा है. ऐसे में मैच के दौरान किंग खान के बेटे अबराम को भी एंजॉय करते देखा गया. नन्हें अबराम के कई क्यूट मोमेंट कैमरे में कैद किए गए, जो इंटरनेंट पर खूब वायरल हो रहे है. दोनों बाप-बेटे अपनी टीम के छक्के मारने पर खूशी से झूम रहे थे. फैंस उनकी इस वीडियो और तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं.
स्टेडियम में अपने परिवार के साथ मौजूद शाहरुख खान बालकनी से चुपचाप अपने गेंदबाजों की धुनाई होते देखते रहे. इस दौरान उनके सबसे छोटे साहबजादे अबराम खान का क्यूट रिएक्शन इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जब कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद उन्होंने सिर पर हाथ रख लिया था. इसे देख साफ पता चल रहा है कि जैसे-जैसे अबराम बड़े हो रहे हैं, उनकी क्रिकेट और बांकी चिजों को लेकर समझ भी बढ़ रही है.
बता दें कि इस ऐतिहासिक मैच के दौरान शाहरुख खान भी मैच देख रहे थे. ऐसे में जब केकेआर की टीम मैच हारी को शाहरुख खान अपने सीट से उठकर ताली बजाते हुए नजर आए थे, भले ही केकेआर की टीम मैच हार गई लेकिन प्वाइंट्स टेबल में कोलकाता इस समय दूसरे नंबर पर बरकरार है.
ये भी देखिए: Ruslaan BO Collection Day 1: Aayush Sharma की फिल्म 'रुसलान' की निकली जान, जानिए पहले दिन की कितनी कमाई