सुपरस्टार शाहरुख खान को गुरुवार सुबह अपने बेटे अबराम के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां से वो लंदन के लिए निकल गए. इस दौरान दोनों बाप-बेटे के बीच बॉन्ड देखने को मिला. पिता शाहरुख अपने बेटे का हाथ पकड़े एयरपोर्ट के अंदर जाते देखा गया, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. फैंस को बाप-बेटे की ये बॉन्डिंग खूब अच्छी लग रही है.
दरअसल, भीड़ को देखते हुए शाहरुख ने अपने बेटे को प्रोटेक्ट किया और बचाते हुए एयरपोर्ट के अंदर ले गए. इस दौरान शाहरुख ने ब्लैक हुडी, व्हाइट शर्ट, जींस और सनग्लासेस पहने काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं अबराम व्हाइट फुटबॉल जर्सी और डेनिम शॉर्ट्स में प्यारे लग रहे थे. वीडियो में अबराम को अपने पिता का हाथ थामे हुए देखा जा सकता है.
बात करे किंग खान के वर्क फ्रंट की तो शाहरुख खान को आखिरी बार राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में तापसी पन्नू और विक्की कौशल के साथ देखा गया था. फिल्म सिनेमाघरों में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन ओटीटी पर लोगों ने इसे खुब प्यार दिया. रिपोर्ट के मुताबिक खबर ये भी आ रही है कि किंग खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पहली बार किंग नामक फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर करने के लिए तैयार हैं.
ये भी देखिए: Deepika-Ranveer: ऑल ब्लैक लुक में कपल का दिखा दिलकश अंदाज, बेबी बंप ने खिंचा फैंस का ध्यान; देखें Video