सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी फिल्म 'पठान' (Pathan) के प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के बाद काफी खुश हैं. साथ ही, वो इसके प्रमोशन में भी लगातार जुटे हुए हैं. इस दौरान वे फैंस से इंटरैक्ट करते भी नजर आएं, और इसे भी Prime Video पर देखा जा सकता है.
वीडियो में शाहरुख 'झूमे जो पठान' गाने पर एक महिला के डांस को देख काफी इंप्रेस होते दिखाई दिए. एक्टर ने डांस देखकर उसे दिल को छू लेने वाला और खूबसूरत बताया. साथ ही, इस डांस के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया.
शाहरुख ने आगे कहा कि अगर ये डांस मैने पहले देखा होता तो दीपिका को ये डांस ना करने के लिए कहता और आपसे ही ये करवाता. मुझे पता है दीपिका को इसके लिए बुरा नहीं लगता.
आगे एक फैन ने पूछा 'पठान' में ऐसा कुछ आपने किया हो, जो आपने पहले कभी नहीं किया. इसके जवाब में शाहरुख ने कहा, फिल्म के दौरान एक चीज जो मैने हर दूसरे दिन की, जिसे मैने अपनी जिंदगी में कभी नहीं किया, वो ये था कि मैने हर दूसरे दिन अपने बालों में शैम्पू किया.
ये भी देखिए: Karan Kundrra ने Tejasswi Prakash को गुड़ी पावड़ा पर दिया खास तोहफा, क्यूट वीडियो वायरल