सुपरस्टार शाहरुख खान को आज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है. ये जानकारी अहमदाबाद के पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश जाट ने दी है. उन्होंने बताया कि किंग खान अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. संभव है कि उन्हें आज छुट्टी मिल जाएगी.
शाहरुख खान को हीट स्ट्रोक के बाद अहमदाबाद के KD हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जिसके उनके परिवार और फैंस निराश हो गए थे. अब इस खबर के आने से उनमें खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
शाहरुख मंगलवार को आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चल रहे मुकाबले में अपने बच्चों सुहाना और अबराम और अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ मैच में शामिल हुए थे.
आपको बता दें कि शाहरुख खान की 22 मई की सुबह में तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद उन्हें दोपहर एक बजे के करीब केडी हॉस्पिटल ले जाया गया. प्राइमेरी ट्रीटमेंट किंग खान कोजा चुका है. अभी भी वो डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. वैसे उनकी तबीयत पहले से बेहतर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने शाहरुख को कुछ समय आराम करने के लिए कहा है.
शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख को आखिरी बार फिल्म 'डंकी' में देखा गया था. अभी तक तो उन्होंने अपनी कोई भी नई फिल्म की अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि आईपीएल 2024 खत्म होने के बाद वो जरूर स्क्रीन पर वापसी करेंगे.
ये भी देखिए: 'Ghar More Pardesiya' को द एकेडमी ने सराहा, Alia Bhatt के गाने को मिली नई पहचान