चेन्नई में 'जवान' (Jawan) की शूटिंग शेड्यूल खत्म करने के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने हाल ही में चेन्नई के एक फाइव स्टार होटल में अपने फैंस से मुलाकात की. ट्विटर पर SRKChennaiFC के नाम से चल रहे इस अकाउंट से फैंस और शाहरुख़ की तस्वीर पोस्ट की गई है. न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख के जबरा फैन सुधीर कोठारी ने बताया कि उसने शाहरुख से मुलकात करने के लिए उनकी मैनेजर पूजा ददलानी और करुणा बरवाल से संपर्क किया था.
फिर सुधीर को कुछ दिनों बाद फ़ोन किया गया की वह 'जवान' का शूटिंग शेड्यूल पूरा होने के बाद शाहरुख़ से मिल सकते है. जिसके बाद सुधीर और उनका 20 लोगों का ग्रुप शाहरुख से मिलने होटल पहुंचा. सुधीर ने आगे बताया की शाहरुख़ ने अपने फैंस से मुलाकात करने के लिए दो कमरे बुक कराए थे. उनके खाने पीने का पूरा ख्याल रखा था. फैंस मीनू में से अपनी पसंद का कुछ भी आर्डर कर सकते थें.
इसके बाद शाहरुख खान इस ग्रुप के हर सदस्य से बारी-बारी से अपने सुइट में मिले. सुधीर ने आगे बताया कि- शाहरुख को कोई जल्दी नहीं थी. किंग खान की इस दरिया दिली से उनके चाहने वाले बेहद खुश है.
ये भी देखें : Karan Johar से Aamir Khan तक इन बॉलीवुड सितारों ने ट्विटर को कहा अलविदा
बात की जाए वर्क फ्रंट की तो शाहरुख की अपकमिंग फिल्म 'पठान' है. इसके बाद साल 2023 के जून में एक्टर की फिल्म 'जवान' रिलीज होगी और साल के अंत में किंग खान डायरेक्टर राजकुमारी हिरानी की फिल्म 'डंकी' में कमाल करते नजर आएंगे.