सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 2 नवंबर को अपना 58वां बर्थडे मनाया, जहां उनके बर्थडे पार्टी से उनकी पहली तस्वीर सामने आई है. एक्ट्रेस मोना सिंह ने शाहरुख संग पहली तस्वीर शेयर की है, जिसमें बर्थडे बॉय किंग खान की झलक और उनके चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है. एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर करते हुए किंग खान पर अपना प्यार लुटाया है.
शेयर किए गए तस्वीर में शाहरुख काले रंग की शर्ट पहने नजर आ रहे हैं, जिसे उन्होंने चमकदार काले वास्कट के साथ पेयर किया है. पहली तस्वीर में किंग खान मोना के माथे को प्यार से चूम रहे है, वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
तस्वीर शेटर करते हुए मोना ने कैप्शन में लिखा- 'आपने मुझ पर जो प्यार बरसाया उससे बेहद खुश हूं, आई लव यू. हैप्पी बर्थडे शाहरुख.' तस्वीर शेयर करने के बाद किंग खान के फैंस उन्हें कमेंट में ही बिलेटेड बर्थडे विश करने लगे. फैंस को बर्थडे की पहली तस्वीर देख खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
अपने पापा के बर्थडे पार्टी में बेटी सुहाना खान ने गुलाबी, झिलमिलाती स्ट्रेपलेस ड्रेस पहनकर काफी कुश नजर आईं. उनके फोटोशूट का एक बीटीएस वीडियो उनके स्टाइलिस्ट के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया था. वीडियो में सुहाना को ग्रैंड पार्टी के लिए तैयार होते और कैमरे के सामने पोज देते हुए देखा जा सकता है.
बता दें कि, शाहरुख खान के बर्थडे पर उन्होंने अपने फैंस को एक रिटर्न गिफ्ट भी दिया है. उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म डंकी की टीजर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों की तरफ से काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस अब किंग खान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी देखिए: भारत सरकार ने फिल्मों में पायरेसी के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, कारवाई के लिए 12 नोडल ऑफिसर किए गए नियुक्त