सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'डंकी' (Dunki) और प्रभास (Prabhas) की 'सालार' (Salaar) दिसम्बर में क्रिसमस को मौके पर एक डेट पर रिलीज होने वाली थी. फिल्म के क्लैश होने की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी. लेकिन अब कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खबर आ रही है कि 'डंकी' की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है.
फिल्म एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'शाहरुख खान की 'डंकी' के पोस्टपोन होने की संभावना है.' आकाशवाणी ने भी एक्स पर लिखा- 'डंकी' के पोस्टपोन होने की संभावना सबसे अधिक है. कहा जा रहा है कि पोस्ट-प्रोडक्शन के काम में समय लग रहा है और टीम काम पूरा नहीं कर पाएगी.' हालांकि इन खबरों को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
बीते महीने 'सालार' के निर्माताओं ने घोषणा की थी कि फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वही किंग खान ने भी 'जवान' के सक्सेस इवेंट में 'डंकी' की रिलीज डेट को कन्फर्म करते हुए कहा था कि, 'हमने 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस के मौके पर 'पठान' के साथ के साथ शुरुआत की, फिर जन्माष्टमी पर हमने 'जवान' रिलीज की, अब नया साल और क्रिसमस नजदीक है, हम 'डंकी' रिलीज करेंगे. मैं राष्ट्रीय एकता रखता हूं. वैसे भी जब मेरी फिल्म रिलीज़ होती है तो वो ईद है.'
ये भी देखिए: PV Gangadharan died: मलयालम फिल्म प्रोड्यूसर पीवी गंगाधरन का 80 साल की उम्र में हुआ निधन