Shah Rukh Khan visits Vaishno Devi shrine : 4 साल बाद फिल्मों में कम बैक करने वाले किंग खान इन दिनों भक्ति में डूबे दिखाई दे रहे है. हाल ही में मक्का से लौटे शाहरुख खान अब जम्मू और कश्मीर राज्य के कटरा में स्थित माता वैष्णों देवी के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे है. जहां किंग खान ने माथा टेक कर आशीर्वाद लिया और फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की.
दरअसल, फिल्म 'पठान' की सफलता के लिए शाहरुख खान इन दिनों प्रार्थना करने में जुटे हैं. सोशल मीडिया पर माता वैष्णों के दरबार का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक्टर सिक्योरिटी से घिरे दिखाई दे रहे हैं और उनकी गाड़ी का लंबा काफिला नजर आ रहा है. इस दौरान उन्होंने खुद को काले रंग के लॉन्ग हूडी वाले जैकेट से पूरी तरह से कवर कर रखा है.
शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी. फिल्म से अब तक शाहरुख के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं. वहीं दूसरी फिल्म 'जवान' जून में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. इसके बाद शाहरुख खान की तीसरी फिल्म 'डंकी' रिलीज होगी.
ये भी देखें: Besharam Rang Song Out : रिलीज होते ही छाया 'पठान' का पहला गाना, शाहरुख-दीपिका की दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री