गणेश चतुर्थी का मौका है और ऐसे में हर कोई मुंबई के लाल बागचा के दर्शन करना चाहते है. अब लाल बागचा राजा के दरबार में सुपरस्टार शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) अपने बेटे अबराम खान (Abram Khan) के साथ पहुंचे हैं.
एएनआई ने शाहरुख का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक्टर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके आस-पास भारी भीड़ नजर आई. वीडियो में देखा जा सकता है की शाहरुख उनकी मैनेजर पूजा ददलानी और अबराम लाल बागचा के चरण छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं.
बता दें, 19 सितंबर से गणेश चतुर्थी थी, जिसके बाद से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है. इस 10 चलने वाले त्यौहार के बीच में ईशा देओल, दिव्या खोसला कुमार, वरुण धवन अन्य सेलेब्स लाल बागचा राजा के दर्शन कर चुके हैं.
ये भी देखें : Alia Bhatt ने किया बेटी Raha Kapoor को लेकर खुलासा, कहा - भारत में उसे पब्लिक्ली घूमाना असान नहीं है