ये तो पूरी दुनिया जानती है कि सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकते हैं. ऐसे छोटे बेटे अबराम (AbRam) के स्कुल में इवेंट हो और किंग खान दस्तक न दें, ऐसा हो नहीं सकता है. दरअसल, किंग खान हाल में ही धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में बेटे अबराम के परफॉर्मेंस पर चीयर करने पहुंच गए, जहां उन्होंने अपने बेटे का उत्साह बढ़ाया.
वायरल हो रहे तस्वीर में 10 साल के अबराम गिटार बजाता नजर आ रहे हैं और उनके साथी स्टूडेंट्स गाना गा रहा है. एक दुसरे तस्वीर में देखा जा सकता है कि शाहरुख सहजता से मंच पर बैठे और 5वीं कक्षा के छात्रों को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. तस्वीरें शाहरुख खान के फैन क्लब ने शेयर की है. इस दौरान शाहरुख ने वहां टीचर्स और स्टूडेंट्स के साथ तस्वीरें क्लिक करवाकर उन्हें भी खुश कर दिया.
शाहरुख अक्सर अबराम के स्कूल इवेंट्स में शामिल होते रहते हैं. हाल ही में उन्हें स्कूल के वार्षिक समारोह में भी देखा गया था. शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी 26 वर्षीय आर्यन और 23 वर्षीय सुहाना खान के माता-पिता भी हैं. सुहाना ने हाल ही में नेटफ्लिक्स की 'द आर्चीज़' के साथ अपना डेब्यू किया है. वहीं आर्यन जल्द ही निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत करेंगे.
ये भी देखिए: टीवी एक्टर Rituraj Singh का कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन, 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में आए थे नजर