Shah Rukh Khan arrives in Tirupati: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' (Jawan) की रिलीज में अब महज दो दिन बचे हैं. 'जवान' के लिए किंग खान इन दिनों जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच किंग खान सोमवार देर रात आंध्र प्रदेश के तिरूपति शहर पहुंचे. यहां से वह आज मंगलवार को श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर जाएंगे और अपनी फिल्म 'जवान' की सफलता के लिए प्रार्थना करेंगे.
इससे पहले शाह रुख खान अपनी फिल्म 'जवान' के लिए माता वैष्णव देवी के मंदिर (जम्मू) गए थे. जिसके बाद एक्टर ने चेन्नई में शानदार ऑडियो लॉन्च इवेंट में शिरकत की थी. इसके बाद किंग खान दुबई पहुंचे थे जहां बुर्ज खलीफा पर भी फिल्म का ट्रेलर दिखाया गया था. इस बार वह भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन के लिए पहुंचे हैं. शाहरुख खान के तिरुपति पहुंचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलगु में रिलीज की जाएगी. एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो जवान के सिनेमाघरों में हिट होने के बाद, SRK सलमान खान की 'टाइगर 3' में एक रॉ एजेंट, 'पठान' के रूप में एक कैमियो भूमिका में दिखाई देंगे. इसके साथ ही वो राजकुमार हिरानी की 'डंकी' पर भी काम कर रहे हैं, जिसमें तापसी पन्नू भी अहम भूमिका में हैं. अभिजात जोशी की लिखी ये फिल्म दिसंबर 2023 में रिलीज होने की उम्मीद है.
ये भी देखें : Shahrukh Khan ने मंच पर पूरे सम्मान के साथ किया Atlee Kumar की मां का स्वागत, फैंस के दिलों में बड़ी इज्जत