बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर काफी चर्चाओं में हैं और अब हाल में ही संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में उन्हे एक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. यह अवॉर्ड बादशाह खान को सिनेमा में उनके योगदान और ग्लोबल आइकन के तौर पर दिया गया है.
दरअसल, शाहरुख खान यूएई के शारजाह एक्सपो सेंटर में शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर 2022 (SIBF) के 41वें एडिशन में भाग लेने पहुंचे, जहां एक्टर को ग्लोबल आइकन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नैरेटिव अवार्ड (the Global Icon of Cinema and Cultural Narrative award) से सम्मानित किया गया. इवेंट में शाहरुख ऑल-ब्लैक अवतार में नजर आए. जिसकी वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Mahima Chaudhary से Sanjay Dutt तक, बॉलीवुड के कई सितारें जीत चुके हैं कैंसर से जंग
वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि शाहरुख खान कहते हैं, 'हम सभी, चाहे हम कहीं भी रहें, हम किस रंग के हैं, हम किस धर्म का पालन करते हैं या हम किन सॉन्ग पर डांस करते हैं… हर एक संस्कृति में प्रेम, शांति और करुणा होती है.'
इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म 'पठान' का डायलॉग बोला- 'अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो, मौसम बिगड़ने वाला है.' इसके अलावा शाहरुख ने अपना मशहूर भी डायलॉग- 'अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है.' भी बोला. उन्होंने 'बाजीगर' के डायलॉग से भी दर्शकों का मनोरंजन किया.
शाहरुख खान 'पठान' के अलावा एटली 'जवान' और राजकुमार हिरानी की 'डंकी' को लेकर भी बिजी हैं. उनकी तीनों ही फिल्में धमाका करने के लिए आ रहीं हैं.
ये भी देखें: Esha Gupta ने दिल्ली सरकार और अधिकारियों पर उठाए सवाल, बढ़ते एयर पॉल्यूशन पर एक्ट्रेस ने जताई चिंता