सुपरस्टार शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 के फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है, जिसके बाद इंटरनेट पर शाहरुख और उनके बच्चों अबराम और सुहाना खान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अपनी टीम को सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंचा खान परिवार टीम के फाइनल में जाने के बाद खुशी से झूमते दिखा. अपनी टीम का जोश बढ़ाने के लिए तीनों केकेआर की जर्सी पहने नजर आए.
मैच के दौरान शाहरुख अपनी टीम के लिए तालियां बजा रहे थे तो वहीं उनका बेटा अबराम खुशी से उछलता दिखाई दिया. इस दौरान सुहाना भी मैच का लुत्फ उठाती नजर आईं. सुहाना को तालियां बजाते और अपनी सीट से उछलकर केकेआर की हौसला अफजाई करते देखा गया. टीम के फाइनल में क्वालीफाई की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी.
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 क्वालीफायर 1 का मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम हुआ जहां शाहरुख की टीम केकेआर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलती दिखी. केकेआर गेंदबाजों की शानदार परफॉर्मेंस किया. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को 159 रनों पर आउट कर दिया था. अब केकेआर ने 8 विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त दे दी है और आईपीएल फाइनल में जगह बना ली है.
बात वर्क प्रंट की करें तो शाहरुख आखिरी बार फिल्म डंकी में दिखे थे. उनके पास अब पाइपलाइन में फिल्म 'किंग' है जिसमें उनके साथ सुहाना खान दिखाई देंगी. रिपोर्ट्स की माने तो किंग खान फिल्म में नेगेटिव रोल निभाने वाले हैं, जिसे लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. खबर ये भी आ रही है कि फिल्म पर खूब खर्च किया जा रहा है. इसे एक बड़ी फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है.
ये भी देखिए: Ishq Vishk Rebound Title Track:पश्मीना रोशन और रोहित के डांस मूव्स ने जीता दर्शकों का दिल, देखिए वीडियो