सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने की बात कही है. एक्टर ने बताया कि महात्मा गांधी की शिक्षाएं कालातीत हैं. एक्टर ने कहा कि गांधी जी ने देश को करुणा, एकता और प्रेम के साथ आगे बढ़ना सिखाया. किंग अपनी हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान की सफलता को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.
किंग खान ने महात्मा गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए एक्स पर लिखा- 'महात्मा गांधीजी की शिक्षाएं कालातीत हैं और उन्होंने करुणा, एकता और प्रेम के महत्व को रेखांकित किया है. उन्होंने हमें सिखाया कि विपरीत परिस्थितियों में कभी भी हौसला और हिम्मत नहीं खोनी चाहिए. आइए गांधी जयंती के विशेष अवसर पर उन्हें याद करें और उनकी विरासत का जश्न मनाएं.'
बॉलीवुड से सिद्धार्थ मल्होत्रा, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर और महेश बाबू सहित कई स्टार्स ने महात्मा गांधी को याद किया. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान शुरू किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि 'स्वच्छ भारत एक संयुक्त प्रयास है जहां हर योगदान मायने रखता है.'
शाहरुख की 'जवान' 7 सितंबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी, जिसे तमिल फिल्म निर्माता एटली ने निर्देशित किया. फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ-साथ सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिधि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा लीड रोल में थे. वहीं दीपिका पादुकोण और संजय दत्त ने 'जवान' स्पेशल कैमियो किया है.
ये भी देखिए: Bobby Deol के वायरल हो रहे लुक पर आया पिता Dharmendra का रिएक्शन, कहा - सुनो तूम सब लोग